हरिद्वार।
सूर्यग्रहण की समाप्ति के उपरांत पुण्य तीर्थ हरिद्वार में पतितपावनी मां गंगा में स्नान करने हरकी पैड़ी पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने गंगा स्नान कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी सहित तमाम उन बेटियों जिनके साथ नरपिशाचों द्वारा वर्तमान सरकार के दौरान अनाचार अत्याचार किया गया, उनके आरोपियों को संरक्षण देने वालों के लिए सद्बुबुद्धि की कामना की है। श्री रावत ने फिर सवाल करते हुए पूछा कि वो वीआईपी कौन जो अंकिता की अस्मिता का सौदा कर देह व्यापार के अड्डे चला रहे रिजोर्ट मालिकों को संरक्षण दे रहे हैं। कहां की सरकार को वह छुपे हुए वीआईपी के नाम सामने लाने होंगे प्रदेश की जनता बहने और बेटियां इस नाम को जानना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि और मुख्यमंत्री हरीश रावत अंकिता भंडारी मामले को लगातार सवालों के घेरे में लाते हुए सरकार को महिला उत्पीड़न के संबंध में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व प्रवक्ता मनीष करणवाल, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, नितिन टेश्वर सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।