हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दुकानदार पर बाइक सवार तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि नीरज पुत्र देवेन्द्र निवासी फाटक के पास गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर ने तहरीर देकर बाइक सवार दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि सराय रोड पुल जटवाडा पर की उसकी श्रीराम ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। गत रात्रि बगल की दुकान से मिठाई लेने गया। वाल्मीकि बस्ती युवक नशे में खड$ा था। वह गाली गलोच देने लगा तभी हमारी दोनों में धक्का मुक्की हो गयी बाद में चला गया। रात में खाना खाकर घूम रहा था। तभी युवक दो अन्य युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर आये धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों के कई वार करने से सिर फट गया। आसपास के लोगों के इकट्टा होने पर हमलावर जान से मारने व दुकान बंद करने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पहचान कर गिरफ्तार लिया जाएगा।