– कंपनी प्रबंधन ने दर्ज कराया था मुकदमा
हरिद्वार।
सिडकुल स्थित कंपनी से पांच लाख रुपए का वायर चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी किया गया साढ़े चार मीटर वायर भी बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के विक्रम सिंह ने 15 फरवरी को तहरीर देकर कंपनी के सोलर पैनल से पांच लाख रुपए का वायर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम गठन कर तलाश में लगाया। कंपनी समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए गए। डैंसो चौक के पास दो संदिग्धों को दबोच लिया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर कंपनी से चोरी किया साढ़े चार सौ मीटर सोलर वायर बरामद किया। चोरी करने में इस्तेमाल किया गया कटर व अन्य औचार बरामद किए। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम धारा सिंह पुत्र बाबूराम निवासी फरीदपुर थाना शाही बरेली उत्तर प्रदेश व राम अवतार पुत्र कुंदन लाल निवासी ग्राम जिया नगला शीशगढ बरेली उत्तर प्रदेश बताया।