हरिद्वार/ कालू वर्मा।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापा मारकर गौकशी करने वाले महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। घटनास्थल से पुलिस ने 180 किलो गौमांस बरामद किया। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पशु चिकित्सक को बुलाकर गौमांस का सैंपल लेकर बाकी को नष्ट कर दिया। आरोपितों ने इससे पहले गौकशी कर खाल व सिर को खाली प्लाट में फेंका था।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दादूपुर में एक मकान में गौकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर पहुंच कर छापा मारने की कार्रवाई की गयी। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। घर के बाहर से पुलिस को देख कर एक व्यक्ति छत के रास्ते भागने में सफल रहा। घेराबंदी के चलते बाकी लोग भाग नहीं पाया। दरवाजा खोल कर अंदर देखा तो महिला अपने दामाद के साथ गौकशी कर रही थी। मौके से भारी मात्रा में गौवंशीय मांस, खाल, सिर व औजार बरामद हुए। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर गौमांस का सैंपल लेकर बाकी मांस को नष्ट करवाया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मौसीन पुत्र अकरम निवासी ग्राम दादुपुर रानीपुर हरिद्वार व फरजाना पत्नी सरवर निवासी ग्राम दादुपुर रानीपुर बताया। फरार साथी का नाम आशू पुत्र गुलफाम बताया। तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में खुलासा किया कि वह गौकशी करने के बाद मांस को अन्य स्थानों में बेचने के लिए भेजते हैं। 13 जनवरी को भी आशू पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम दादूपुर हरिद्वार के साथ मिलकर गौकशी कर गौमांश को बेच दिया था। उसके सिर व खाल को डैन्सो चौक के अन्दर शिव आटोटेक के पीछे खाली मैदान में फेंक दिया था। जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने डेनसो चौक पर हंगामा किया था।