हरिद्वार
अलग—अलग स्थानों से तीन मोटरसाइकिलें चोरी हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार देवाशीष शर्मा निवासी मोहल्ला आचार्यान कनखल अपने दोस्तों के साथ पांच अप्रैल की रात शहीद भगत सिंह घाट पर घूमने आया था। घाट के पास गेट पर बाइक खड$ी कर दी। जब वापस लौटे तो बाइक नहीं थी। ज्वालापुर क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के पास मुकेश कुमार निवासी पांडेवाला ज्वालापुर की मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सिडकुल थाना क्षेत्र में प्रेम सिंह निवासी ग्राम हमीदाबाद बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश (हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद) ने पांच अप्रैल की रात अपनी बाइक कमरे के पास खड$ी की थी। जहां से बाइक चोरी कर ली गई।