दो आरोपित पहले ही हो चुके है गिरफ्तार
लक्सर।
उत्तराखंड एसटीएफ और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने डेढ लाख रुपये कैश लूट कांड में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी आरोपित अरुण को लक्सर बाजार से गिरफ्तार किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर जुनार गांव निवासी अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल सिंह को लक्सर बाजार से हरिद्वार की सिडकुल पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोरी गांव निवासी राहुल कुमार पीडि$त पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज चल रहा था। जिसमें डेढ लाख रुपए कैश लूट कांड में आरोपित लगातार फरार चल रहा था। आरोपित पुलिस की रडार से बचने के लिए लगातार अपने ठिकानों को बदल रहा था। जिस पर हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही में आरोपित अरुण उर्फ राजा को लक्सर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा जानकारी साझा की गई है कि निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उक्त आरोपित के अलावा उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार पुत्र यशपाल सिंह को भी हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है। और दोनो आरोपितो को अलग—अलग क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।