Uncategorized

ग्रामीण क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही विद्युत व्यवस्था भी चरमराई

पथरी।
मंगलवार रात्रि में आए तूफान ने इस कदर तबाही मचाई की पेड जड से उखड गए और विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई बुधवार शाम तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई थी बादशाहपुर बस स्टैंड पर काफी पुराना खड़ा एक बरगद सहित कई स्थानों पर पेड$ जड$ से ही उखड$ गए तो वहीं नसीरपुर कला में टीन शेड के ऊपर दीवार गिरने से 2 दिन पहले ही दुनिया में आए 1 बछड़े की जान चली गई जबकि गाय चोटिल हो गई, टीन शेड ही उड$ गई और बिजली के खंभे टूट गए। जिससे बुधवार देर शाम तक  विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई थी। तेज हवा के साथ आई बारिश से तूफान की स्पीड कम हुई। उधर बारिश से किसानों की फसलों को लाभ हुआ तो वहीं बागवानी करने वालों का इस तूफान से खासा नुकसान हुआ है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *