श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा करेगा गुरूकुल की स्थापना
हरिद्वार।
श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि लकसर के ग्राम कुंआखेड़ा में गुरूकुल की स्थापना के लिए 15 अक्टूबर को शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मुख्य अतिथी होंगी। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि गुरूकुल पद्धति पर सनातन धर्म संस्कृति, ईष्ट देवताओं के विषयों को लेकर पौराणिक परंपरांओं का निर्वहन किया जाएगा। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद, देश प्रेम की शिक्षाएं दी जाएंगी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरूकुल की स्थापना की जा रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर पंडित गिरीश मिश्रा, पवन कुमार भारती, कुलदीप शर्मा, रीना शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे।