हरिद्वार।
चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने ठेकेदार की चोरी पकड़ ली राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले शहर के दृष्टि कारण के लिए आए बजट को किस तरह से ठिकाने लगाने का कार्य नगर निगम हरिद्वार के प्रशासन की देखरेख में ठिकाने लगाया जा रहा है यह सब इस वीडियो में उजागर हो रहा है अच्छे खासे डिवाइडर जिस पर बीते दिनों वाइट वाश किया गया पर ठेकेदार के मिस्त्री और मजदूर द्वारा छेनी से झिरी काटकर और फिर उसमें सीमेंट भर के इतिश्री कर ठेकेदार द्वारा बिल बनाया जा रहा है। व्यापारियों ने जब विरोध किया तो ठेकेदार भाग खड़ा हुआ