हरिद्वार ।
दक्षिण भारत से हजारों मील दूर लावारिस हालत में मिला किशोर पुलिस को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। हिंदी व अंग्रेजी भाषा न समझने के कारण काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एक किशोर लावारिस हालत में घुमता हुआ मिला। किशोर हिंदी बोलने में असमर्थ था। भाषा संबंधी समस्या होने के कारण नाम पता स्पष्ट न हो पाने पर तेलंगाना के थाना नालगोड$ा से संपर्क किया गया तथा उनसे किशोर की बात करायी गई। इस बातचीत से जानकारी मिली कि किशोर का परिवार बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया है तथा एक भाई सुप्रीम कोर्ट में वकालत का कार्य करता है। विभिन्न माध्यम से प्रयास कर पुलिस टीम ने किशोर के भाई से संपर्क साधा। वीडियो काल में उक्त किशोर के हरी कृष्णा होने की पुष्टी होने पर एडवोकेट ने आग्रह किया कि स्थानीय पुलिस उनकी भेजी हुई गाड$ी में किशोर को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दें तो वह अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव कर लेगा। कार के माध्यम से बालक को सकुशल एयरपोर्ट दिल्ली के लिए रवाना किया गया। किशोर के परिजनों ने जनता के व्यक्तिगत प्रयासों व पुलिस के मददगार कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।















































