लक्सर।
बहादरपुर खादर गांव निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर गांव के कुछ लोगों पर घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने तथा उनके परिवार की बेटी के साथ छेड$खानी करने का आरोप लगाया था। जिसमें न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीडित परिवार ने आरोपितों को करीब एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नही करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अब पीडित किशोरी को कोतवाली बुलाकर उसके बयान दर्ज किए है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि पिछले वर्ष 30 दिसंबर 2022 को उसके बेटे की शादी थी। जिसमे घर पर डीजे बज रहा था। इसी बीच गांव के दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे व तमंचे लेकर उनके घर मे आ घुसे थे और उनके द्वारा डीजे बजाने का विरोध किया था। इस पर जब परिवार के लोगों ने उन्हेें रोका तो आरोपितो ने उन पर हमला कर दिया था।
प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया गया था कि इस दौरान हमलावरो ने परिवार की एक किशोरी के साथ भी छेडखानी की थी। तथा उसके विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आठ आरोपितो के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तथा मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अभी तक आरोपितो की धरपकड के लिए एक बार भी दबिश नही दी है। पीडित परिवार का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपित हमलावर खुलेआम घूम रहे है। इस मामले में पुलिस द्वारा गुरुवार को किशोरी को कोतवाली बुलाकर बयान दर्ज किए गए है। मामले की जांच कर रही अधिकारी एकता ममगाई ने बताया कि घटना के मामले में किशोरी को कोतवाली बुलाकर उसके बयान दर्ज किए गए है। वहीं अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।