सीपीयू भेजकर रिपोर्ट बनाकर भेजी
हरिद्वार।
ट्रकों की आवाजही पर रोक लगाने में ज्वालापुर पुलिस एक बार फिर फीसड्डी साबित हो रही है। खानापूर्ति करने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट भेज कर अपना पल्ला झाड लिया। जबकि स्थिति ज्यों की त्यों है। शहर की अंदरूनी सड$कों पर बड$े ट्रकों की आवाजही बदस्तूर जारी है। आलम यह है कि इन ट्रकों में लिमिट से ज्यादा सामान भरा होता है और नियमों को ताक पर रख कर गली—मोहल्लों से यह ट्रक सरपट दौड रहे है। पूर्व में भी ट्रक की चपेट में आ कर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उसके बावजूद भी ट्रक चालकों पर नकेल नही कसी जा रही।
गौरतलब है कि ज्वालापुर के पांवधोई निवासी आरिफ अंसारी ने दिन में ईदगाह रोड पांवधोई में आेवर लोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा था कि मुख्य मार्ग को छोड$ कर ट्रक चालक मोहल्ले में हो कर जाते है। ट्रक चालक ट्रकों को आेवरलोड रखते है और नियमों का भी पालन नही करते। जिस मार्ग से हो कर ट्रक गुजरते है उस मार्ग पर करीब 8 से 10 स्कूल है और छुट्टी के समय स्कूल के बच्चों को ट्रकों के कारण जाम में फसना पड$ता है। आम लोगों को भी समस्या होती है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए ज्वालापुर पुलिस ने लीपापोती करने के लिए रिपोर्ट एसएसपी को प्रेषित कर दी और उल्लेख किया की मौके पर चेतक को हिदायत दी गई लेकिन कोई ट्रक नही मिला, लगातार चेकिंग की जा रही है। ट्रक मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी दिन भर ट्रक इस मार्ग से ही दौडते रहे। शिकायतकर्ता आरिफ अंसारी का कहना है कि यहां पूर्व में भी ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस को अहबाबनगर में मौजूद कबाडियों को हिदायत देनी चाहिए कि वह अपने माल के ट्रकों को शहर के अंदर से नही मुख्य मार्गों से निकाले। वह टैक्स और चालान से बचने के लिए अहबाबनगर गंगानगर कालोनी से भेल रोड से होते हुए बेरियर नंबर पांच से धीरवाली में घुसते है और फिर गुघाल, पांडेवाला को होते हुए ईदगाह रोड पांवधोई को आते है। ट्रकों पर रोक नही लगी तो पूर्व की तरह फिर कोई बड$ी घटना घट सकती है।