हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से कुल तेइस पेटी शराब मिली। दस पेटी अंग्रेजी व तेरह पेटी देशी शराब है। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध काम करने वालोंं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कबाड़ी बस्ती में भारी मात्रा में शराब लायी गयी है। इसी सूचना के आधार पर दबिश देकर भारी मात्रा में शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम साजन पुत्र गोपाल निवासी कबाड़ी बस्ती लालजी वाला हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से दस पेटी अंग्रेजी व तेरह पेटी देशी शराब की मिली।