Uncategorized

विधायक ने शुरू कराया पीएसी परिसर में सडकों का पुनर्निर्माण

बहादराबाद।
विधायक आदेश चौहान ने पीएसी परिसर की आंतरिक सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया। जिसमें लगभग 1२ लाख रुपए की लागत से लगभग 5 किलोमीटर सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जायेगा।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विाानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है।भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविााआें का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा लगातार ारातल पर नजर आ रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पीएसी कमांडेंट  प्रदीप राय, डिप्टी कमांडेंट सुरजीत ङ्क्षसह पँवार,महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश मंत्री रीता चमोली,आेबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पवनदीप, महिला मोर्चा जिला उपायक्ष मनु रावत,नगर पालिका शिवालिकनगर निवर्तमान सभासद अशोक मेहता,चन्द्रभान ङ्क्षसह,शिवालिक नगर मंडल उपायक्ष अशोक चौहान,मंत्री दीपक नेगी,अमरीश शर्मा,नेत्रपाल, गुरुदत्त, रणबीर,चमन चौहान सहित प्रमुख कार्यकर्ता एवं पीएसी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *