हुआ लाखों का कारोबार सरकार को लगी चपत, सूचना के बावजूद नही हुई कठोर कारवाई
हरिद्वार।
भेल के सेक्टर -4 मे दशहरा पर आयोजित मेले में धड़ल्ले से हुए के स्टॉल चलाए जा रहे थे। इन जुआरियों का पूरा गैंग जिसमे करीब 20 से 30 लोग शामिल थे। जुए के स्टाल को घेर कर खड़े रहते है और अपना पैसा लगा कर वहां देखने वाले लोगो को जीत होना प्रदर्शित कर रहे थे, जिससे प्रभावित होकर छोटी उम्र के युवा और आम जन मानस भी अपना भाग्य आजमाने के लिए मजबूर हो जाते है। अपनी जेब ढीली करने में लगे थे। बता दे कि जुआ खेलना ओर खिलाना दोनों जुर्म की श्रेणी में आते है। इसमें सबसे पहले जिम्मेदार वह लोग हैं जिन्होंने वहां पर मेले का आयोजन किया था और जारी को मेला क्षेत्र में स्टाल भी दिया।
मौके पर जब वहां कुछ लोगो ने वीडियो बनाकर पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने बरवली कार्यवाही तो दिखाई परंतु फिर मामले को रफा दफा कर दिया। जिसके बाद वहां देर रात तक भी जुए का कार्यक्रम बदस्तूर चलता रहा।