हरिद्वार।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचकर श्री ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि जगद्गुरु शंकराचार्य बुधवार से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रा का शुभारंभ नीलधारा पर गंगा पूजन से किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के धर्मनगरी पहुंचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनसे आशीर्वाद लेने और उन्हें शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुभकामनाएं देने मठ पहुंचे। श्री शंकराचार्य की शीतकालीन धार्मिक यात्रा से श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी और साथ— साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार द्वारा यात्रा सुचारू रूप से संचालित रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु महाराज की पहल बहुत सराहनीय है। उत्तराखंड देवभूमि है और संत, ऋषि, मुनि महात्माओं के दर्शन मात्र से ही जीवन सफल हो जाता है। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक नई पहल करने जा रहे हैं जो कि बहुत प्रशंसनीय है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, नितिन तेश्वर आदि ने भी शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया।