– धर्मशाला में गुजरात के यात्री से रुकी रकम लेने गए थे
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में गुजरात के यात्री से धर्मशाला की बकाया राशि लेने गए दो भाईयो ंको धर्मशाला के प्रबंधक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट में एक भाई का हाथ फ्रेक्चर हो गया। पीडि़त ने पुलिस में तहरीर देकर मारपीट करने वाले प्रबंधक को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाले कपिल गोस्वामी पुत्र दिनेश गोस्वामी निवासी योगेश्वर आश्रम निरंजनी अखाड$ा मायापुर
ने पुलिस में तहरीर देकर धर्मशाला प्रबंधक समेत अज्ञात के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में दी तहरीर में जानकारी दी कि योगेश्वर आश्रम के वकाया 7 हजार की रकम अशोक भाई निवासी राजकोट मोढक गुजरात से लेने वेजनाथ गिरी की धर्मशाला हिमालय डिपो गली नंबर-1 में गये थे। धर्मशाला में अशोक भाई रुका हुआ था। इस बात की सूचना के लिए हमने धर्मशाला के प्रबंधक मोनू शर्मा को दी। अशोक भाई को बुलाकर रुकी हुई रकम जो कि योगेश्वर आश्रम की बकाया है उसे दिलवा दें। इस पर मोनू शर्मा ने गुजरात के यात्री अशोक भाई से न मिलवा कर साथ अभद्र व्यवहार किया। मोनू शर्मा ने गालियां और जान से मारने की धमकी दी। कपिल गोस्वामी व उसके भाई आकाश गोस्वामी के साथ मोनू शर्मा और उसके साथी सहयोगी लोगो ने मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में कपिल व आकाश को गंभीर चोटे आयी। किसी तरह कपिल व आकाश गोस्वामी ने जान बचाकर वहां से निकल कर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस में दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मारपीट में दोनों भाईयों को गंभीर चोटें व फ्रेक्चर आया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।