Uncategorized

सावधान रोहालकी में डेंगू ने पांव पसारे, 50 से अधिक मरीजों का चल रहा इलाज

बहादराबाद।
रोहालकी किशनपुर ब्लाक बहदराबाद में डेंगू ने महामारी की शक्ल ले ली है। 5 से ज्यादा मरीज विभिन्न अस्पतालो में करा  इलाज करा रहे हैं।
बहादराबाद के गांव रोहालकी किशनपुर में डेंगू के कहर से लोग दहशत में हैं। यहां ग्राम प्रधान विकास चौहान सहित करीब 50 लोग क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालो में इलाज करा रहे हैं। जबकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।  सोमवार को बहदराबा सी एच सी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुबोध जोशी ने डेंगू प्रभावित गांव का दौरा किया और घरों की छतों पर गमलो आदि में जमा पानी से डेंगू के लार्वा को नष्ट कराया।, विभाग ने यहां 21घरों से डेंगू के लार्वा के सेम्पल लिए और अस्पतालो में भर्ती कुछ मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हाल ही कि बरसात में कई स्थानों पर बरसात का पानी जमा हो गया है। जिसकी उचित निकासी न होने से यहां डेंगू का लार्वा पनप गया है। उन्होंने बताया कि गांव में कीटनाशक दवाई का छिड$काव कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रोहलकी गांव स्वछता में अपना बड$ा स्थान रखता है। यहां के ग्राम प्रधान विकास चौहान ब्लाक की 70 ग्राम पंचायतों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी है। जो अपने गांव में भी कीटनाश दवाई का छिडकाव नहीं करा पाए। वहीं बहादराबाद की लक्ष्मी विहार कालोनी में भी बरसात का गन्दा पानी काफी समय से जमा है। जिसकी निकासी न होने से यहां भी मख्खी, मच्छर, जहरीले कीड$े मकोड$े उत्पन्न हो रहे हैं। परन्तु न स्वास्थ्य विभाग और न ही ग्राम पंचायत द्वारा यहां कीटनाशक दवाआें का छिडकाव कराया गया है। जिससे डेंगू जैसी जान लेवा बीमारी के फैलने का खतरा बढ गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *