हरिद्वार।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर देहरादून से अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा शुरू कराये जाने की मांग की है। इस दौरान राजेश रस्तौगी ने कहा कि 5 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद दिल्ली से अयोध्या एवम अहमदाबाद से अयोध्या के बीच एयर यातायात शुरू हो जाएगा। रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड से भी अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जानी चाहिए। जिससे उत्तराखंड के लोगों को भी 2२ जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सुविधा मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पंडित सत्यनारायण शर्मा, पंडित अशोक शर्मा, नमन अग्रवाल, श्रीमती आशु शर्मा, बबीता ठाकुर, मनोहर भट्ट, सचिन पंवार, प्रियांशु त्यागी, अशोक पाठक, बीनू रोड, आनंद प्रजापति, अजय सिंह आदि शामिल रहे।