– किरायेदार सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों के कटे चालान
हरिद्वार।
जनपद पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर अन्य प्रदेशों से आकर किराए पर रहने वाले किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। साठ मकान मालिकों के विरुद्ध दस—दस हजार का कोर्ट चालान कर छह लाख रुपए का चालान किया। कांवड़ मेले को देखते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल डालने का काम किया। अन्य राज्यों से अपराधी घटना करने के बाद हरिंद्वार में शरण ले लेते हैं। जनपद में लंबे समय से किराए पर रहने वाले परिवारों को भी सत्यापन के नाम पर परेशान होना पड़ता है।
आगामी कावड मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाडियों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में सिटी से लेकर देहात के थानों द्वारा डोर टू डोर जाकर बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सिडकुल पुलिस नेा रोशनाबाद हेत्तमपुर में डोर टू डोर जाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियों व घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साठ मकान मालिको के दस—दस हजार के छह लाख रुपए के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी जाएगी। अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरों व कबाडियों को भी जल्द से जल्द अपना—अपना सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया गया ।