उत्तराखंड

कार हटाने को लेकर पुलिस कॢमयों से भिड़े कार सवार

– कार से मिली बिना लाइसेंस की पिस्टल
– दारोगा की तहरीर पर कार सवार केस दर्ज
हरिद्वार।
गंगा दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में लगे पुलिस कर्मियों ने शराब के ठेके के पास खडखडी को कार हटाने के लिए बोला। कार में सवार लोग पुलिस कॢमयों से भिड़ गए। कार में दो महिलाओ समेत चार लोग सवार थे। मामले के तूल पकडऩे पर अतिरिक्त फोर्स ने पहुंच कर कार को कब्जे में ले लिया। कार से बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली। दारोगा ने तहरीर देकर कार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि  गंगा दशहरा पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था नियंत्रण करने के लिए हरिलोक तिराहे के पास पुलिस कर्मी डयूटी कर रहे थे। इसी बीच एक कार शराब के ठेके के पास खड़ी हो गयी। पुलिस कॢमयों ने पहुंच कर कार को हटाने को बोला। कार में सवार दो महिलाएं भी थी। पुलिस कर्मियों ने शालीनता से यातायात बाधित होने का हवाला देकर कार को हटाने को बोला। कार में सवार लोग अभद्रता पर उतर गए। पुलिस कॢमयों के साथ गाली—गलौच होने पर वर्दी पर हाथ डालने की सूचना पर अतिरिक्त फोर्स ने पहुंच कर कार सवार  लोगों को हिरासत में ले लिया। कार से पिस्टल मिली। पिस्टल का लाइसेंस नहीं था। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम  गृहवित राठी पुत्र सतेन्द्र राठी व दूसरे व्यक्ति जिसके पास पिस्टल थी ने अपना नाम सतेन्द्र राठी पुत्र धर्मपाल राठी व महिला ने अपना नाम कनक राठी पुत्री सतेन्द्र राठी व मंजू राठी पत्नी सतेन्द्र राठी निवासी निवासीगण निवासी कंकरखेडा  मेरठ उत्तर प्रदेश बताया । उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी की तहरीर पर सभी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज  कराया। कार को सीज कर दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *