हरिद्वार।
एएनटीएफ और थाना कनखल पुलिस ने बरेली से स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत 45 लाख रूपए है। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना कनखल पुलिस ने बरेली से स्मैक की खेम लाए जाने की सूचना पर जगजीतपुर में वाईपीएस कालोनी के पास चेकिंग के दौरान मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिंघाई कला थाना भूता बरेली उत्तर प्रदेश को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रूपए कीमत की स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। आरोपी मोबिन से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। जिन पर पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक चरण सिंह, कांस्टेबल प्रलव, गजय तोमर, एएनटीएफ टीम में उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल मुकेश व राजवर्धन तथा कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी शामिल रहे।