Uncategorized

कांवड मेले में सराहनीय योगदान देने वाले सम्मानित

हरिद्वार।
कांवड मेले में सराहनीय योगदान देने वालो को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनीष दत्त ने सम्मानित किया। कहा कि कांवड मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए अस्थाई चिकित्सा शिविरों में कई एनजीआे, प्राईवेट हास्पिटल, गुरूकुल, ॠ षिकुल के आयुर्वेद और नर्सिग के छात्र -छात्राआें,1८ केड्राइवर, हेल्पर और चिकित्सालय के कर्माचारियो सहित सैकडो योगदान देने वालो को सम्मानित किया गया। सीएमआे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और इससे जुडे सेवादारो के लिए कोई भी परिस्थिति विकट नही होती उन्हें देश के सैनिक की भांति ही स्वास्थ्य सेवा कार्यो में जुडे रहना होता है। कावड मेले के दौरान लगातार बारिश के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा सेवाकार्य किये गये। सैकडो स्वास्थ्य कर्मियो ने कांवडि$यों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने में सराहनीय योगदान किया है। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी डा. आरके सिंह, डा. अनिल वर्मा, रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा. नरेश चौधरी, डा. अशोक तोमर, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. सीपी त्रिपाठी, मेला चिकित्सालय अधीक्षक डा. राजेश गुप्ता, डा. तरूण, डा. नलिन्द, डा. अभिनव, डा. विनय सिंह, डा. दुष्यंत, सहायक नोडल अधिकारी कावड$ मेला बीके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सुभाष, अनिता शर्मा, कुलदीप, सुमित, इब्राहिम, अखिलेश, अवनीश, सलीम, अवधेश देवरा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *