हरिद्वार।
हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर शुक्रवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। बालीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 70 वां जन्मदिन जूना अखाडे के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के सानिध्य में सनातन पद्धति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर मनाया। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया। भाई राजू खेर और अन्य परिवारजनों और अभिनेता अनिल कपूर के साथ जन्म दिन मनाने हरिद्वार आए अनुपम खेर ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्होंने 70 वां जन्मदिन सनातन पद्धति से मनाया और साधु संतों का आशीर्वाद मिला। अनुपम खेर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी सराहना की। अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म जगत को उत्तराखंड में बढ$ावा देने के लिए सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। हमारी आने वाली फिल्म उत्तराखंड में शूट की गई है। इसमें राज्य सरकार का बहुत साथ मिला। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ$ाया है। अनिल कपूर ने कहा कि अनुपम खेर उनके खास दोस्त हैं। उनके जन्म दिन पर उन्हें भी संतों का आशीर्वाद मिला। हरिद्वार आकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर बहुत अच्छा लगा। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने अनुपम खेर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे मां भारती की हमेशा सेवा करते रहें।