धनौरी।
चौकी के समीप व इमली चौकी के समीप अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की बैटरी चोरी कर घटना को अंजाम दिया। चोरों के हौसले इतने बुलंद दिखाई दे रहे हैं कि पुलिस की जागरूकता की पहचान दिखा दी।धनौरी में अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय पंजाब नेशनल बैंक के जनरेटर का लॉक तोडकर बैटरी चोरी कर ली। उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक के सामने धनौरी पुलिस चौकी का बूथ भी बना हुआ है। जिस पर हर समय पुलिस कर्मचारी तैनात दिखाई देंते है। बावजूद इसके अज्ञात चोर ने बैंक के जनरेटर का ताला तोड$ कर चोरी की घटना को जब अंजाम दिया है। चोरी की घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसकी फुटेज में तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। सीसीटीवी में दिखरहा है कि अज्ञात चोर ने अपनी चार पहियों की गाड़ी ठीक पुलिस बूथ के सामने खड़ी कर रखी है और बेफिक्र होकर घटना को अंजाम दे रहा है। बैंक के कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है की चोर ने चोरी करने के लिए काफी समय लिया है। धनौरी क्षेत्र व्यापारियों में इस बात की हलचल हो रही की जब अज्ञात चोर पुलिस बूथ के पास गाड़ी खड़ी कर कर घटना को अंजाम दे रहा है तो आसपास की दुकानों को भी अपना निशाना बना सकता है। बैंक के आसपास के दुकानदारों का आरोप है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। इस तरह से तो अज्ञात चोर पंजाब नेशनल बैंक में लगे एटीएम में भी चोरी कर सकता था जिससे बड$ी घटना हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने धनौरी चौकी में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ जल्द से जल्द खुलासे और कार्रवाई की मांग की है। पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस जल्द ही इस घटना खुलासा करने लिए कहा गया है।