हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र से दो नाबालिग दोस्त लापता हो गए। परिजनों की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को अंकित राजपूत पुत्र योगेंद्र निवासी राजा एनक्लेव जमालपुर कलां ने बताया कि उसका साला अजय कुमार 17 वर्ष दो साल से उसी के ही साथ रहता है। सीतापुर ज्वालापुर की डेयरी में कार्यरत उसका साला डेयरी के पड़ोस में रहने वाले विशाल पुत्र हरि सिंह के साथ खाना खाने घर आया था। कुछ देर बाद दोनों वापस लौट गए थे। लेकिन डेयरी पर वापस नहीं लौटे। आसपास तलाश करने पर भी उनका पता नहीं चल सका। न ही किसी जानकार का रिश्तेदार के घर पहुंचे हैं। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर किशोरों की तलाश कर रहे हैं।