हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गौ तस्कर की सूचना पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओ ने लोडर वाहन में दो गाय व बछडो को ले जा रहे युवक को रोक कर उसके साथ मारपीट कर घायल कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली में मामला गौ तस्कर ने जुड़ा होकर बल्कि गौपालक का निकला। पीडित ने हिन्दूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता को नामजद करते हुए 5—6 अज्ञात के खिलाफ गाली—गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले दो कार्यकर्ताओ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कुश यादव पुत्र कामेश्वर यादव निवासी लालतप्पड फन वैली के पीछे डोईवाला देहरादून ने तहरीर दी किउसका लालतप्पड में दूध डेयरी का कारोबार हैं। वह गाय खरीदने व बेचने का काम भी करता है। छोटा हाथी वाहन से आज वह दो गाय व एक बछडा ग्राम खेलडी बहादराबाद निवासी अनिल चौहान के घर पर पहुंचाने जा रहा था। जब वह छोटा हाथी वाहन से जूर्स कंट्री के समीप पहुंचा तभी कुछ युवकों ने उसके वाहन को रोक लिया। अपने को बजरंग दल के कार्यकर्ता बताकर उसको वाहन से नीचे खींच कर गाली—गलौच करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों की भीड जमा होने पर हमला वर उसको जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पीडित ने अमित मुल्तानी को नामजद कर 5—6 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।