– छापेमारी के दौरान कई दुकानों में ओवर रेटिंग तथा अन्य अनियमित्ताएं आयी सामने
हरिद्वार।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका रानी द्वारा क्षेत्र में टीम के साथ देर रात्रि मदिरा की दुकानों पर अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई दुकानों में आेवर रेटिंग तथा अन्य अनियमितताएं सामने आई। इसके साथ ही दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा चिडियापुर स्थित विदेशी मदिरा की दुकान तथा देशी मदिरा की दुकान पर छापेमारी के दौरान क्रय—विक्रय रिकार्ड में अनियमितता पाई जाने पर बिक्री वितरण पंजिकाओ को जब्त किया गया। इस दौरान दुकान पर रेट लिस्ट, आबकारी विभाग के अधिकारियों व टोल फ्री नम्बर चस्पा नहीं पाये गये। जिसके बाद तहसीलदार द्वारा श्यामपुर कांगडी स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर छापेमारी के दौरान रायल स्टेग, क्लासिक व्हिस्की पर अंकित मूल्य से 10 रूपये अधिक की ओवर रेटिंग बिक्री पाई गई तथा क्रय विक्रय पंजिका प्रस्तुत नहीं मिली। वहीं तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि श्यामपुर कांगडी स्थित देशी मदिरा की दुकान पर भी छापेमारी के दौरान स्टाक व क्रय—विक्रय पंजिका प्रस्तुत नहीं की गई, रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई। आबकारी विभाग के अधिकारियों के तथा टाल फ्री नम्बर चस्पा नहीं पाये गये। जिलाधिकारी ने ओवर रेटिंग एवं अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही करने तथा कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिये।