Uncategorized

लालढांग क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकडा

लालढांग।
लालढांग  क्षेत्र के चमरिया गांव में बृहस्पतिवार को दिन दहाडे आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणो में भय का माहौल बन गया। दोपहर में चमरिया गांव में ग्रामीणों को गुलदार घूमता दिखाई दिया। ग्रामीणो ने चमरिया गांव मे गुलदार के पहुंचने से ग्रामीण ग्रामीण में दहशत फैल गई। सभी नेे एकत्रित होकर गुलदार को भगाया तो गुलदार सिमरिया गांव से निकलकर पास के गांव  नया गांव में आकर किसान जावीद के गन्ने के खेत में चला गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर तत्काल मौके पहुचे वन कर्मीयों ने गन्ने के खेत की निगरानी की। सूचना पाते ही चिडियापुर वनक्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला टीम सहित मौके पर पहुंचे, वनविभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेत को चारों ओर घेर लिया। गुलदार इधर उधर भागने लगा। भारी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकडने में वन विभाग की टीम सफल रही।वन विभाग की टीम गुलदार को पकडकर चिडियापुर रेस्क्यू सेंटर ले गई है। वनक्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया गुलदार चमरिया गांव से पकड लिया गया है। तीन दिन पहले कटेबड, रसूलपुर, मीठीबेरी में देखा गया था।

उच्चाधिकारियों से गुलदार पकडने की परमिशन ले ली गयी थी। गुलदार आज गन्ने के खेत से पकड लिया गया है। रेस्क्यू टीम में डा. अमित ध्यानी,  वनदरोगा हनुमंत प्रसाद द्विवेदी, वन आरक्षी अमित सैनी, पंकज कुमार, राहुल राणा, दैनिक श्रमिक प्रतापसिंह सैनी आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *