– आरोपितों के कब्जे से मिले सात मोबाइल फोन
हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल झपटने वाले शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से छीने गए सात मोबाइल फोन मिले। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। छात्रा से भी मोबाइल छीना था। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।
कनखल थाना क्षेत्र में जमालपुर कलां निवासी भीमसेन की बेटी कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने छात्र के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर लूट का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मोबाइल फोन लूटने वालों की पहचान के प्रयास किए। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस के हाथ सुराग लगे। चेकिंग अभियान चलााया। थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि चेकिंग के दौरान जियापोता के पास से संदिग्ध बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से छात्रा का लूटा गया मोबाइल फोन के अलावा छह अन्य मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपितों ने राहगीरों से अलग—अलग स्थान से मोबाइल फोन लूटे थे। पकड़े गए आरोपी कुलदीप पुत्र राजकुमार व शेखर पुत्र सुरेश कुमार निवासीगण शाहपुर शीतला खेड़ा पथरी हरिद्वार का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एक मोबाइल का कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज है। पांच बरामद मोबाइल फोन के मालिकों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें सौंपा जाएगा।