हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में गणपति विर्सजन के दौरान युवकों के दो गुट आपस में भिड$ गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों आेर के युवको को शांत कराने का प्रयास किया। युवक अधिक उग्र होने पर पुलिस ने लाठी फटकार का मामले को शांत कराया।
कनखल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को गणपति विर्सजन के लिए श्रीयंत्र घाट पर लोग पहुंचे। इसी दौरान युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जोकि आपस में भिड गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवकों के दोनों गुटों को शांत करने का प्रयास किया। बताया कि दोनों गुटों के युवक पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे को मारने पीटने पर उतारू हो गये। जिस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर दोनों गुटों के युवकों को तितर बितर किया। कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात को गणपति विर्सजन के दौरान युवकों के दो गुट आपस में भिड गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को लाठी फटकारनी पडी।