नई दिल्ली
देश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 2,000 से ज्यादा सामने आए. गुरुवार को कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई.
पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं. वही एक व्यक्ति की मौत. दिल्ली में कल कोरोना के 601 मामले सामने आए थे. दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है. 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं. अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं.