उत्तराखंड हरिद्वार

12.84 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

लक्सर।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग—अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उनके पास से 12,8४ ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसएसपी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से दो युवको को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 07.7२ ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर प्राप्त 5४0 रुपये बरामद किए है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पता कुर्बान पुत्र सलीम निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) व दूसरे के पास से करीब 5.12 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पता वसीम पुत्र जुल्फान निवासी खाता खेडी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

————————————————————————————

गोमांस तस्कर फरार, मौके पर मिला 80 किलो मांस
लक्सर।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र में एक गोमांस तस्कर को घेरने का प्रयास किया, किंतु तस्कर पुलिस टीम को देखते ही गोमांस व मोटरसाइकिल मौके पर छोड$कर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी इधर-उधर काफी तलाश की किंतु उसका कुछ भी पता नही चल सका। पुलिस ने मौके से करीब 8 किलो गोमांस बरामद किया है। तथा वही से मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ लक्सर कोतवाली में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र में संरक्षित पशुओं का कटान कर मांस की तस्करी की जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने बताए गए क्षेत्र में अपना जाल बिछाया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में गोमांस ले जाते हुए एक व्यक्ति को घेरने का प्रयास किया, किंतु इस दौरान पुलिस टीम को देखकर गोमांस तस्कर मांस व मोटरसाइकिल मौके पर छोड$कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके से लगभग 80 किलो मांस बरामद किया है, साथ ही मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है, तथा आरोपित की तलाश की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।