ऋषिकेश ।
जनता की डिमांड के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा देर रात 3:00 बजे वन अंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर यम्केश्वर ब्लॉक की विधायक रेणुका बेस्ट और अनेकों ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्रवाई शुरू की गई उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के घरों को बुलडोजर द्वारा योगी सरकार में तोड़ा जाता है उसी तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी धामी सरकार द्वारा जघन्य अपराध करने वाले भाजपा नेता के पुत्र के रिसोर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से यह भी साफ हो गया है कि कानून सबके लिए एक समान है जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड में शुरू हुई यह कार्रवाई उम्मीद लाती है कि भविष्य में कोई भी ऐसा जघन्य अपराध करने से पहले 10 बार विचार अवश्य करेगा जिसमें उसका ही नहीं परिवार की संपत्ति का भी हनन होता हो।