हरिद्वार।
स्पर्श गंगा ने पुल जटवाडा के सन्त रविदास घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। गंग नहर किनारे आये श्रद्धालुओ को मां को स्वच्छ रखने का संकल्प करवाया।
ममता अग्रवाल ने कहा कि कई घाटों पर गंदगी के ढेर पडे हुए है। कूड$े्न को भी नियमित रूप से साफ नही किया जा रहा है। कई घाटों की दशा सोचनीय है। चार धाम यात्रा में आने वाल श्रद्धालु गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर आएं। देवभूमि उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर, धार्मिक स्थलों को हानि न पहुंचाए,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें ,कपड$ो के थैले का इस्तेमाल करें। मोनिका यादव ने कहा कि प्रदूषित करने वाली वस्तुआें को गंगा में न डालें, कूड$ेदान का उपयोग करें, और कूड$ेदान नियमित समयांतराल के पश्चात साफ हों।