हरिद्वार।
समाजिक संस्था हिंदू सेवा मंडल जोधपुर के तत्वाधान में मंगलवार को हरकी पैड$ी पर 1139 लावारिस अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा। जोधपुर से लाए गए विदेशी कलशों में आस्ट्रेलिया और इजरायल के दो सैलानियों के अस्थि कलश भी शामिल है। जबकि 5 अस्थि कलश कोविड के दौरान मारे गये लावारिस और गरीब, असहाय परिवार के लोगों की है। प्रैस क्लब में वार्ता के दौरान संस्था के सचिव विष्णुचंद्र प्रजापत ने बताया कि 1 मई 1925 को स्थापना के बाद से ही हिंदू सेवा मंडल जोधपुर 98 वर्षों से लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के साथ अस्थियों का गंगा में विसर्जन, भोगीषैल परिक्रमा यात्रा का आयोजन, बाबा रामदेव मेला सहित प्रति आपदा के समय पीडि$तों तक राहत सामग्री पहुंचाना जैसे समाजिक कार्यो में योगदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था की आेर से करोना महामारी के दौरान जब सभी लोग अपने घर में थे। ऐसे में प्रशासन के साथ मिलकर 1लाख से अधिक भोजन के पैकेट जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया। 50 हजार से अधिक एन 95 मास्क, सेनेटाइजर, दवाइयां, व पीपी किट्स सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। विष्णु चंद प्रजापत ने बताया सभी कार्य संस्था के सदस्यों ने आपसी सहयोग से किया। किसी सरकारी और निजी संस्थान से कोई मदद नहीं ली। उन्होंने बताया कि लावारिस अस्थियों के विसर्जन के लिए 21 सदस्यों का दल 1139अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचा है। मंगलवार को प्रात: 11 बजे हर की पैड$ी पर गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा की मौजूदगी में लावारिस अस्थियों को पूर्ण विधि विधान के साथ गंगा की गोद में विसर्जित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में महेश जाजड$ा, लख्मीचंद किसनानी, कैलाश जाजू, राकेश गौड, ताराचंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह सांखला, दिनेश रामावत, गौरीशंकर गांधी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।