Uncategorized

राजा जी टाइगर रिजर्व के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मांगे ना माने जाने तक कार्य बहिष्कार शुरू

राजाजी टाइगर रिजर्व के समस्त रेंजो में कार्यरत समस्त पीड़ित आउटसोर्स कर्मियों के 8माह से लंबित वेतन देने, ईएसआई/ ईपीएफ का समय से भुगतान ना होने पर और अन्य मांगों को उपनल या पीआरडी में समायोजन हेतु मांगे ना माने जाने तक आज दिनांक 6 अक्टूबर 2022 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।

पीड़ित आउटसोर्स कर्मियों ने वन्यजीव संरक्षक राजाजी टाइगर रिजर्व को सात सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग की है। जिसमे बताया है कि
1. राजाजी टाईगर रिजर्व मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मियो को अन्य कर्मियो की भांति / अन्य प्रभागो की भांति उपनल मे समायोजित किया जाये।
2. आउटसोर्स कर्मियो को पूर्व की भांति दैनिक श्रमिक 08 मद/02 तथा अन्य मदो से सीधा भुगतान विभाग द्वारा ही किया जाये।
3. राजाजी टाईगर रिजर्व मे तैनात सभी आउट सॉर्स कर्मियो का कार्य अन्य प्रभागो की भांति चुनौतीपूर्ण व जोखिम भरा हुआ है। जिसको दरकिनार नही किया जा सकता।
4. आउटसॉर्स कर्मियो का माह जनवरी 2022 से माह जुलाई 2022 तक के वेतन / परिश्रमिक का भुगतान ठेकेदार के माध्यम से नही किया गया। जिसका एकमुस्त भुगतान कर दिया जाये।
5.यह है कि वर्ष 2020-21 का उज्जवल सहाकारी समीति लिमिटेड पूर्व कॉनेट्रेक्टर (देहरादून) (01352750981,9456589081) द्वारा सविंदा कर्मीयो का लगभग 6 माह का ई०पी०एफ० व ई०एस०आई० का भुगतान नही किया गया एक मुस्त भुगतान किया जाये।
6. यह है कि वर्तमान ठेकेदार युनिक सिक्योरिटी सर्विसेज, ई-3 /503MDDA कॉलोनी अजबपुर कलां देहरादून (9410739374) के द्वारा भी वर्ष 2021-22 लगभग 12 से 14 माह का इ०पी०एफ व इ०एस०आई० व 6 माह परिश्रमिक वेतन का भुगतान आज तिथि तक नही किया गया है।एक मुस्त भुगतान किया जाये।
7. महोदय बिन्दु संख्या – 01 से 06 तक के आउटसोर्स कर्मियो की सभी मांगे / समस्याओ को मध्यनजर रखते हुये राजाजी टाईगर रिजर्व में ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाये। क्योकि कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा लागू होने की तिथि से ही इसका विरोध कर रहे है।
साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मांगे पूरी न किए जाने तक कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी जो 6 अक्टूबर गुरुवार से शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *