- Homepage
- उतराखंड चुनाव 2022
- नशे को संरक्षण देने का किस पर लगाया आरोप देखें वीडियो
नशे को संरक्षण देने का किस पर लगाया आरोप देखें वीडियो
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार।
कांग्रेस प्रत्याशी स्वामी सतपाल ब्रहमचारी महाराज ने कहा कि यदि धर्म नगरी की जनता आर्शीवाद देती है तो सर्वप्रथम स्मैक, शराब सहित सभी प्रकार के नशे धर्म नगरी में पूर्ण प्रतिबंध किये जाएगे। बताया कि हमारे नगर पालिका बायलोज में अंग्रेजो के समय से ही प्रतिबंधित है। अंग्रेजो द्वारा बनाए गए बायलाज में हरिद्वार ही एक मातृ शहर है जिसमें बताया गया है हरिद्वार से आठ किलो मीटर दूर होना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हरिद्वार की जनता आर्शीवाद देती है तो वह नशा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर अग्रसर रहे है। कहा कि जनप्रतिनिधि ही नशे के व्यापारियो के लेकिन पुलिस द्वारा जब भी नशे के सौदागरो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो जनप्रतिनिधियो के फ ोन आलाधिकारियो को आते है। जिसके चलते नशे के सौदागरो की हिम्मत और बढ जाती है।
कांग्रेस प्रत्याशी स्वामी सतपाल ब्रहमचारी महाराज ने कहा कि यदि धर्म नगरी की जनता आर्शीवाद देती है तो सर्वप्रथम स्मैक, शराब सहित सभी प्रकार के नशे धर्म नगरी में पूर्ण प्रतिबंध किये जाएगे। बताया कि हमारे नगर पालिका बायलोज में अंग्रेजो के समय से ही प्रतिबंधित है। अंग्रेजो द्वारा बनाए गए बायलाज में हरिद्वार ही एक मातृ शहर है जिसमें बताया गया है हरिद्वार से आठ किलो मीटर दूर होना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हरिद्वार की जनता आर्शीवाद देती है तो वह नशा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर अग्रसर रहे है। कहा कि जनप्रतिनिधि ही नशे के व्यापारियो के लेकिन पुलिस द्वारा जब भी नशे के सौदागरो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो जनप्रतिनिधियो के फ ोन आलाधिकारियो को आते है। जिसके चलते नशे के सौदागरो की हिम्मत और बढ जाती है।