पथरी।
क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में नशा मुक्त अभियान के तहत शनिवार को पैदल मार्च निकाला गया। बुक्कनपुर में नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए गोगामेडी मंदिर के पुजारी लखन नाथ जी के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने नशाबंदी के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की 27 मार्च को लखन नाथ की अध्यक्षता में गोगामेडी बुक्कनपुर में एक सर्व समाज की बैठक हुई। जिसमें गांव को नशा मुक्त कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। ऋषि पाल आचार्य ने कहा नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्राम वासियों की इस पहल को सराहनीय कदम बताया। लखन नाथ ने सभी युवाआें महिलाआें एवं स्थानीय लोगों से अपने गांव को नशा मुक्त कराने की अपील की। डिप्टी कमांडेंट रामकिशन ने कहा नशा तमाम बुराइयों की जड$ है। कार्यक्रम में प्रवेश चौधरी, ऋषि पाल आचार्य, जगमेर, मनीष, अजय, जसवीर, सिताब सिंह, प्रधान ऋषि पाल, सुशील, पूर्व प्रधान राजेंद्र, पम्पल सिंह, अजीत कटारिया, पूर्व प्रधान पवन सिंह, चरण सिंह, बीरसिंह मास्टर, नौरंग सिंह, मोहित नौटियाल आदि लोगों ने जागरूकता रैली में भाग लिया।