Uncategorized

धर्मनगरी में बढ़ रही है ठगो की जमात, फिर पकड़ में आया फर्जी प्लाट बेचने का मामला

हरिद्वार/ कालू वर्मा।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से प्लाट खरीदने का झांसा देकर तीस लाख की धोखाधड़ी की। प्लाट के खरीद का भुगतान को दिए दो चेक बाउंस हो गए। पीडि़ता ने कोर्ट में गुहार लगायी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को धोखाधड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दिया है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्लाट को बिना भुगतान किए लेने वाले पांच लोगों के विरुद्ध पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़ता सीमा कौर पत्नी नरेन्द्र सिंह निवासी न्यू विष्णुगार्डन कालोनी कनखल ने तहरीर में जानकारी दी कि वर्ष 2022 में उसने राजाजी गार्डन जगजीतपुर में एक प्लाट खरीदा था। वर्ष 2023 में उसने प्लाट को बेचने के लिए प्रॉपटी डीलरों से संपर्क किया। प्रापर्टी डीलर निहार कर्णवाल पुत्र राजेन्द्र कर्णवाल निवासी खन्नानगर ज्वालापुर,  निशांत कुमार गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी आदर्श नगर निकट जगत पेट्रोल पंप ज्वालापुर, निखिल बेनीवाल पुत्र राजपाल सिंह बेनीवाल,निवासी 138 के, ग्राम फेरुपुर रामखेड$ा हरिद्वार, सौरभ भाटिया पुत्र श्याम सुन्दर भाटिया निवासी 35 जस्साराम रोड  शिवमूर्ति गली निकट शिवमूर्ति चौक हरिद्वार व अज्ञात ने साजिश कर उसे प्लाट खरीदने का झांसा देकर अच्छी कीमत दिलवाने का झांसा दिया। 14 जून 2023 को प्लाट खरीदने के एवज में डेढ़ लाख रुपए नगद देकर नोटरी एग्रीमेंट निखिल बेनवाल के नाम करवा लिया। 16 जून 2023 को प्लाट की रजिस्ट्री कराने की बात फर्जी रुप से एक उपहार पत्र सौरभ भाटिया पुत्र श्याम सुंदर भाटिया के नाम करवा लिया। विक्रय धनराशि के रुप में तीस लाख रुपए के चेक दिया। चेक बैंक खाते में लगाने पर बिना भुगतान के बैंक ने वापस कर दिया। इस बात की जानकारी निशांत कुमार गुप्ता व निहार कर्णवाल को दी। 29 अगस्त 2023 को सौरभ भाटिया के नाम से तीस लाख का चेक दिया। दूसरा चेक भी बिना भुगतान के वापस लौटा दिया। फर्जी तरीके से प्लाट का बिना भुगतान किए हड़पने का कार्य किया। छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी गिरोह बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। इससे पूर्व आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर व रानीपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हैं। तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद धोखाधड़ी करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *