हरिद्वार
नगर कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन विद्युत तार टूट कर गिरने से किशोर उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की किशोर की मौत के लिए लोग विभाग को दोषी मान रहे हैं।
नगर कोतवाली अंतर्गत की टिबडी रेलवे फाटक के पास ठेली लगाकर चाय बेचने वाले गोपाल का 12 वर्ष के बेटा आयुष वहीं पास खाली जमीन पर खेल रहा था। उसी दौरान ऊ पर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार टूट कर नीचे गिर गया। जिससे किशोर उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। औद्योगिक पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कश्यप ने बताया कि गोपाल का परिवार पास में ही झोपडी डालकर साथ रहता है। हाईटेंशन तार टूटने की जानकारी विभाग को दी गई। सप्लाई बंद करवाई गई। किशोर का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।