Uncategorized

जिपं. सदस्य बनते ही दबंगई दिखाना पड़ा भारी

लक्सर।
चंद्रपुरी बांगर जिला पंचायत सीट पर चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकालने के दौरान डुमनपुरी गांव में हुई मारपीट के मामले में पीडित की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति रविपाल सैनी व उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया है।
चंद्रपुरी बांगर जिला पंचायत सीट पर इस बार डुमनपुरी गांव निवासी रविपाल सैनी की पत्नी सविता देवी ने चुनाव जीता है। 28 सितंबर को जीत की घोषणा के बाद सविता देवी के पति रविपाल सैनी ने ढोल व डीजे के साथ गांव में विजय जुलूस निकाला था। रविपाल सैनी की गांव के रामधन सैनी के साथ पुरानी चुनावी रंजिश है।
आरोप है कि रविपाल सैनी के साथ जुलूस में शामिल कई लोगों ने रामधन के घर में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया था। इलाज के बाद रामधन ने खानपुर थाने पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर दी है। खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूडी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जिला पंचायत सदस्य के पति रविपाल सैनी के अलावा अभिषेक, प्रद्युमन, आशुतोष तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *