हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लगभग पंद्रह दिन पहले हुए दिनदहाडे भाजपा कार्यकर्ता पर हमला व गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे इनामी समेत दो और आरोपितों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस अब तक नामजद पंद्रह आरोपितों में दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाकी फरार आरोपितों की तलाश की जा रही हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत की आेर से पांच नामजद आरोपितों में दस—दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस में पांचों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट लेकर तलाश कर रही थी। गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में तीन दस हजार के इनामी भी शामिल हैं। पकडे गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि खन्नानगर गोलीकांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। गोलीकांड के खुलासे में गठित टीम में शामिल सीयूआई प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट को मुखबिर से सूचना मिली की गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी शहर से कहीं भागने के लिए पुलिस से बचते हुए नहर पटरी की आेर से जा रहे हैं। इसी सूचना पर टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर नहर पटरी से गोलीकांड में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम श्रेय शा ी उर्फ श्रेय शर्मा पुत्र मनोज शर्मा उर्फ बिट्टू शा ी निवासी रामघाट कीठल वाली धर्मशाला हरिद्वार व प्रशांत शर्मा पुत्र बृहेश शर्मा निवासी सिंचाई विभाग कालोनी सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार बताया । पकडे गए आरोपितों में श्रेय शा ी पर दस हजार का इनाम भी घोषित है। कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपितों से पूछताछ करने के बाद घटना में शामिल फरार अन्य आरोपितों की तलाश में टीम लगातार अलग—अलग शहरों में दबिश दे रही है। मालूम हो 6 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ता दीपक टंडन निवासी खन्नानगर की आेर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर जानलेवा हमला करने के आरोप में 15 लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु अरोडा व उसके भाई समेत दस नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । दस हजार के दो इनामी समेत पांच आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों में दबिश दे रही हैं।