लक्सर।
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बेगम पुल के पास चेकिंग के दौरान 5 बाइक सवार संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। जिनमें से दो युवक गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। जबकि तीन युवकों को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई तीन बाइक मौके पर बरामद की है। जबकि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 12 आेर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कुल मिलाकर उनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि लक्सर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़े मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम बेगम पुल नदी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार पांच संदिग्ध युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, किंतु आरोपित युवक भागने लगे। जिनमें से दो युवक तो गन्ने के खेतों में घुस कर भागने में सफल हो गए। जबकि तीन युवकों को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया। पुलिस ने चोरी की गई तीन बाइक उनके पास से मौके पर ही बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों को कोतवाली में लाकर गहनता से पूछताछ की। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने दर्जनों बाइक चोरी करने की घटनाओं का खुलासा किया है। जिनमें से पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 12 और मोटरसाइकिल बरामद की है। कुल मिलाकर उनके कब्जे से 15 मोटर साइकिल बरामद की गई है। जिनके संबंध में लक्सर कोतवाली में सात, कलियर थाने में दो व पथरी थाने में एक बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज है। जबकि अन्य पांच बरामद की गई बाइकों के बारे में उनसे जानकारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम पता अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी निवासी ग्राम भगतनपुर कोतवाली लक्सर, गौरव कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम भोवापुर थाना पथरी, राहुल कुमार इलम सिंह निवासी गली नंबर 2 वार्ड नंबर 19 राज बिहार कालोनी भारत माता चौक सहारनपुर बताया है। जबकि उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम रोहतास पुत्र सुगम पाल निवासी कोटा मुरादनगर थाना कलियर व नवाब पुत्र यामीन निवासी ग्राम खडजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर बताए हैं। एसपी देहात ने बताया कि बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम में लक्सर सीआे विवेक कुमार, लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह, सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, लक्सर चौकी प्रभारी नीरज रावत, रायसी चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट के अलावा करीब आधा दर्जन अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।