हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गत रात्रि साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। कार में सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी। चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। एक घायल की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की रात बीएचईएल वर्कर्स हास्टल के पास के कार सवार के सामने अचानक साइकिल सवार आने पर उसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक की शिनाख्त उमेश रसलना (66) पुत्र मोहन शंकर निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार के रुप में हुई। मृतक के बेटे की दो दिन पहले ही शादी थी। शादी समारोह निपटने के बाद रिश्तेदारों को छोडऩे के लिए कार से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। कार निहारिका पत्नी चंदर चला रही थी। घायलों में शिकांजलि पुत्री चंदर, सुनीता जैन पत्नी प्रवीण निवासीगण जोगीवाला देहरादून व अनीता जैन पत्नी मोती जैन निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्ेटमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।