पीडित के भाई ने
हरिद्वार।
कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार दो युवकों को कार से खींचकर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर घायल
करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध् में पीडित के भाई की ओर से 5 लड़कों को नामजद करते हुए कोतवाली रानीपुर
में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर
प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि साहिद अली पुत्रा स्व. असगर निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर
शिकायत की हैं। शिकायत में कहा गया हैं कि उसका भाई भूरा कार मैकेनिक हैं और उसने आरके पुरम कॉलोनी के पीछे एक प्लाट
खरीदा हुआ है। उसका भाई भूरा अपने दोस्त रिजवान पुत्रा बर्शरत अली निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद रानीपुर के साथ कार से 14
दिसम्बर 22 की रात करीब साढे आठ बजे प्लाट पर गया। आरोप हैं कि इसी दौरान इसरार पुत्रा अशरपफ निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर
वहां पर पहुंचा और भाई को गाली गलोच करते हुए कार हटाने को बोला। जिसपर उसके भाई ने गाली देने का विरोध् किया। इसरार ने
पफोन कर अपने अन्य साथियों मीरू पुत्रा इस्लाम, साहिद पुत्रा शौकत, शाहरूख पुत्रा शरापफत और असलम पुत्रा इस्लाम निवासीगण
जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार को मौके पर बुला लिया। आरोप हैं कि उन्होंने लोगों ने भाई भूरा और उसके दोस्त रिजवान के साथ
गाली गलोच करते हु ए कार से बाहर खींच कर लोहे के सरिये, पलकटी समेत अन्य हथियारों से हमला बोल दिया। भाई के शोर मचाने
पर आसपास व राहिगरांे के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की ध्मकी देकर चले गये। घटना में उसका भाई भूरा गम्भीर
रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके भाई की हालत देखते हुए
उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेपफर कर दिया। पीडित भाई ने तहरीर में आरोपियों के खिलापफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की
है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर आरोपियांे के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।