हरिद्वार।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर सील करने का अभियान चलाया है। टीम ने बहादराबाद और जमालपुर क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को सील किया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बहादराबाद क्षेत्र के अर्न्तगत सतेन्द्र चौहान आदि द्वारा अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया, हितबद्ध व्यक्ति आदि जमालपुर मार्ग कृष्णा एन्कलेव के बराबर में जियापोता हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता आकाश जगूडी, क्षेत्रिय सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया। इसके अलावा भगवानपुर स्थित इवोलेट फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री को सहायक अभियन्ता उमापति भट्ट, अवर अभियन्ता बलराम सिंह ने मौके पर स्टाफ के साथ सीलिंग की कार्यवाही की है। प्राधिकरण के पंकज पाठक ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर अभियान जारी रहेगा।
प्राधिकरण द्वारा बार-बार अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों को पर सील करने की कार्यवाही की जाती है बावजूद इसके कॉलोनाइजर और बिल्डर बाज नहीं आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह जितनी भी कालोनियां सील की जा रही है यह की गई है इनमें से कोई भी कॉलोनी प्राधिकरण के नियमों व रेरा के नियमों का पालन नहीं कर रही है। फिर ऐसा क्या सपोर्ट इन अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर को मिल रहा है जो प्राधिकरण के नियमों के विपरीत लगातार कालोनियां और बिल्डिंग बना रहे हैं।