लक्सर।
तहसीलदार मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध खनन व अवैध खनिज सामग्री परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रलियां पकड$ कर सीज की गई है।
लक्सर क्षेत्र में खनन माफियाआें द्वारा अवैध रुप से खेतों की खुदाई और अवैध खनिज सामग्री परिवहन की गतिविधियों को दिन—रात अंजाम दिया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेकर लक्सर एसडीएम द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और सड$कों पर अवैध खनिज सामग्री परिवहन की तमाम गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर खनन माफियाआें के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विगत रात में भी लक्सर के तहसीलदार मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा तीन ट्रैक्टर-ट्रलियां जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई है। जिसके बाद उप जिला मजिस्ट्रेट को कब्जे में लिए गए इन वाहनों की एक रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित कर दी गई है। ताकि जुर्माने की धनराशि का निर्धारण कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा सके।