हरिद्वार ।
नगर कोतवाली क्षेत्र से करीब ढाई महीने पहले अपहरण कर ले जाई गई किशोरी को पुलिस ने बरेली से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हरिद्वार आने के बाद किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल करवाकर परिजनों को सौंप दिया आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में धाराओं का इजाफा कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अट्ठारह जुलाई को क्षेत्र में रहने वाल व्यक्ति ने तहरीर देकर अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया तहरीर में पीड़ित ने जानकारी दी क्षेत्र में रहने वाला आकाश सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना निवासी बन्नू वाला नगर फेस टू इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश 14 जुलाई को उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया तहरीर के आधार पर आरोपी को नामजद करते हुए तलाश में दबिश दी गई पर वह पकड़ में नहीं आया मामले की विवेचना कर रही महिला दरोगा प्रियंका भारद्वाज ने आरोपी के रिश्तेदारों वह अन्य ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिल पाई इसी बीच विवेचना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी किशोरी को लेकर बरेली में अपने घर पर आया हुआ है इसी सूचना पर विवेचना अधिकारी ने सहयोगी कर्मियों के साथ बरेली में आरोपी के घर पर दबिश देकर किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हरिद्वार लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह किशोरी को अपने साथ ले जाकर अलग-अलग शहरों में पत्नी बता कर रह रहा था किशोरी का मेडिकल पर आने के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे मैं धाराओं को बढ़ाकर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।