हरिद्वार।
धर्म नगरी के युवा नेता जी जिला महा मंत्री बनने के बाद अब राजनीति में पूरे परिपक्व हो चुके है। जिसका दावा हम नही उनका ये बेनर करता है जो कल से शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। बीते कुछ समय पहले तक नेता जी अपने राजनीतिक गुरु जी के नीना एक कदम भी नही चलते थे। लेकिन गुरु जे सितारे गरजिस में देख अब चेले भी मुंह मोड़ने लगे है। कल तक जिस गुरु जी की बड़ी फ़ोटो के नीचे वो अपनी फोटो लगाना शान समझते थे, आज उन युवा नेता जी के बैनर से गुरुजी के साथ ही जिला अध्यक्ष जी की फ़ोटो भी गायब है। युवा नेता जी अब स्थानीय राजनीती से बाहर प्रदेश और शायद राष्ट्रीय स्तर पर अपना खाता खोलने में सफल हुए है।















































